
यूपी में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील
उत्तर प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।
जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।
सरकार की गाइडलाइन में है कि रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे।
इन जिलों में कोई छूट नहीं
मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं।

फ़र्ज़ी वीडियो के जाल में फसे कानपुर के दरोगा, कौन सा तमंचा लगाया जाए का वीडियो वायरल
कानपुर: 'इन गिरफ्तार बदमाशों पर कौन सा तमंचा लगाया जाए', दारोगा का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दारोगा आंनद प्रकाश द्विवेदी यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि इन बदमाशों पर कौनसा तमंचा लगाया जाए. दारोगा यह कहते हुए दिख रहे हैं कि पुराना नहीं बल्कि नया दिखना चाहिए और मौक पर ही हथियारों की बरामदगी दिखानी चाहिए. मामले को तूल पकड़ा देख पुलिस कमिश्नर ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर से तीन हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
कानपुर के काकादेव थाना इलाके से पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा था. जिस पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आशंका जताई थी कि ये बदमाश उन पर करने की योजना बना रहे थे. स्थानीय लोगों ने मिलकर इन बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया था. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से देसी बम, चाकू और अवैध तमंचा मिला था.
विधायक पर हमले की खबर इलाके में आग की तरह फैली. जिसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी के कई समर्थक थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने किसी तरह से समर्थकों के शांत कराया और कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस कस्टडी में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बदमाशों को पीटा भी. पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों बदमाश विधायक पर हमला करने नहीं बल्कि अपने किसी अन्य साथी के लड़ाई झगड़े में जा रहे थे.
गुरुवार को एक मिनट 22 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चौकी प्रभारी आनंद प्रकाश द्विवेदी अधीनस्थों के साथ बात करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, कि ये तमंचा मत लगाओ दूसरा लगाओ ये सही नहीं है, साथ ही उन्होंने यह भी बोला कि इस तमंचे को वहीं ले चलो जहां से तीनों को गिरफ्तार किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. तुरंत ही इस वायरल वीडियो को जांच के आदेश दे दिए गए.
एडीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी का कहना है कि इस मामले की जांच एसीपी अभिषेक अग्रवाल करेंगे. इसके अलावा उनका कहना है कि वीडियो की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह वीडियो एडिटेड लग रहा है.

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सिविल लाइंस मंडल के मंडल अध्यक्ष दिव्यांशु शर्मा ने उर्सला अस्पताल में आए हुए लोगों को चाय बिस्किट दिया

कोबिड संक्रमण के दृष्टिगत मतगणना केन्द्रो पर प्रशासनिक अफसरों की रही नजर.

नगर निगम खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां

बीस हज़ार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार

कल्याणपुर दयानंद विहार राष्ट्रपति क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य

हिस्ट्री शीटर के घर दबिस मारने गई पुलिस पर हमला,

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपना दल अल्पसंख्यक मंच
