
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथिक को किया भेंट सीतापुर एस के तूफानी ब्यूरो रिपोर्ट परिधि समाचार दैनिक जहां पूरा देश कोरो ना जैसी भयानक महा मारी से भय भीत है ।जिसके चलते पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है।वही पुलिस रात दिन कड़ी मेहनत कर रही है।पुलिस की सुरक्षा के लिए आज जनपद के डी आई जी /एसपी एल आर कुमार को होम्योपैथिक के चिकित्साधिकारी श्री पी0के0 मौर्या द्वारा कोविड -19 से बचाव के लिये जनपद में तैनात सभी पुलिस कर्मियो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथिक की दवाओ को भेंट किया गया।जिसके लिए एसपी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।