img14

*मौदहा। हमीरपुर* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मौदहा इकाई ने कानपुर में धोखे से मार दिए गए आठ पुलिस कर्मियों को शहीद स्मारक पहुंच श्रद्धांजलि दी, उन्होंने शहीद हुए पुलिस कर्मियों के चित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जला श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार से मांग की है की ऐसे कुख्यात अपराधी का खुलेआम घूमना खतरे से खाली नहीं है, इसे जल्द से जल्द पकड़ कर सरेआम फांसी पर चढ़ाना चाहिए, जिससे आगे कोई भी ऐसी घटना न कर सके। तथा शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा का जिम्मेदारी शासन उठाये। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक अंकित, नगर मंत्री अर्पित पाठक, प्रांजल, ऋषभ गुप्ता, अक्षय गहोई, आशीष, प्रियेश, हृदयांश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। फ़ोटो- शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते एबीवीपी के कार्यकर्ता। डम्फर की टक्कर से बाइक सवार घायल। मौदहा। हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र से गुजरे राजमार्ग 34 पर राठ मोड़ के पास बाइक सवार दो लोगों को डम्फर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम नारायच निवासी सुरेश 28 पुत्र बरदानी व रामबाबू 22 पुत्र रामऔतार बाइक से किसी काम से मौदहा आये थे, वापस गांव लौटते समय राठ तिराहे के पास एक डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने दोनों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ सुरेश की हालात नाजुक देख उसे सघन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।