October 02 ,2023

PS24 News
मीडिया का नया अवतार
हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2015/65733 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2016/71238 (दैनिक)
RNI - UPHIN/2017/75145 (मासिक)
Download App

Trending
  • आयोजन एवं समारोह
    img1

    धरती कर रही पुकार ,वृक्ष लगाकर करो सिंगार,ओम जन सेवा संस्थान लगातार कई वर्षों से वरछारोपण कर जागरूक कर रही है

    Read More
  • आयोजन एवं समारोह
    img1

    गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहती ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)

    Read More
  • आयोजन एवं समारोह
    img1

    ओम जन सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद को नि:शुल्क सिलाई सिखा कर डिप्लोमा और सिलाई मशीन भी वितरण किया जाऐगा

    Read More
  • यू. पी राज्य
    img1

    योगी (बाबा बुल्डोजर)की ताजपोशी आज

    Read More
  • यू. पी राज्य
    img1

    योगी (बाबा बुल्डोजर)की ताजपोशी आज

    Read More
  • आयोजन एवं समारोह
    img1

    ओम जन सेवा संस्थान द्वारा आज रायपुरवा थाने के परिसर में आज गरीब बच्चों को पिचकारी रन चिप्स टॉफी कपड़े बांटे गए जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

    Read More
  • प्रशासन, शासन एवं राजनीति
    img1

    उन्नाव एवं शुक्ला गंज से आने वाले लोगो को मिलेगा सुगम यातायात जाम की समस्या से मिलेगी जनपद वासियों को राहत ।

    Read More
  • नारी एक सम्मान
    img1

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ का सन्मान एवँ शपथ

    Read More

धरती कर रही पुकार ,वृक्ष लगाकर करो सिंगार,ओम जन सेवा संस्थान लगातार कई वर्षों से वरछारोपण कर जागरूक कर रही है

परिधि समाचार आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामअवतार महाना सामुदायिक केंद्र में किया गया वृक्षारोपण कानपुर वृक्षारोपण हमे जीवन देने वाली आक्सीजन प्रदान करता है,और जानवर के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित करता है , यह बात आज ओम जन सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि अतिथि मनोज सेगर ने कही,उन्होने यह भी कहा कि पेड लगाने से वर्षा भी अच्छी होती है। अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पेड़ लगाने से हमे शुद्ध आक्सीजन के साथ साथ अच्छी वर्षा भी मिलती है। ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने कहा कि संस्थान लगातार पेड़ लगवा कर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रही है। संस्थान की ओर से आज 25 पेड़ लगाकर उसके देख भाल करने का भी संकल्प लिया। इन्कम टैक्स अघिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से हमे जीवित रहने के लिए भोजन व जल की आवश्यकता होती है,उसी तरह स्वस्थ जीवन के लिए आक्सीजन की जरूरत होती है जो हमे पेड से मिलती है । इस कार्यक्रम मे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि, मनोज सेगर, शरद प्रकाश अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, जग महेंन्द अगवाल , मनोज शर्मा, निर्मला चौहान धर्मेंद्र गुप्ता, कृष्णा शर्मा लकी, पिंकी, कृष्ण मुरारी अवस्थी ,बाबू राय ,आदि लोग मौजूद रहे।

गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहती ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)

कानपुर नगर में एक अलग पहचान बना चुकी ओम जन सेवा संस्थान की टीम लगातार गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की हमेशा मदद करती आ रही है,थैलीफीमिया बच्चों के लिए ब्लड डोनेट कैम्प लगवा कर लगातार सराहनीय कार्य कर जिले में अलग पहचान बनाई है। आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने सिद्ध नाथ घाट पर गरीबों और असहाय लोगों को कपड़ा वितरण किया। नन्हे मुन्ने बच्चों को बिस्कुट, टाफी,चाकलेट व कुरकुरे वितरण किया। इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीबों की मदद करती आ रही है, थैलीफिमया के बच्चों के लिए ब्लड की बहुत कमी हो रही है । हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर ब्लड डोनेट जरूर करना चाहिये। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था की संस्थापिका/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा),मनोज शुक्ला (महाकाल),निर्मला चौहान,सोमेश गुप्ता,पिंकी,कार्तिकेय शुक्ला,सचिन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद को नि:शुल्क सिलाई सिखा कर डिप्लोमा और सिलाई मशीन भी वितरण किया जाऐगा

कानपुर ओम जन सेवा संस्थान कई वर्षो से लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद् करती आ रही है आज एक वर्ष से ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका/ अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने जरूरतमंद महिलाओं व लडकियोँ को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 6 माह कि नि:शुल्क कोर्स कराकर डिप्लोमा भी दिया जाता है। जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर वर्ष महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन भी देने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से श्री राधे सिलाई सेन्टर के सहयोग से सिलाई कोर्स की शुरुआत करा रही है।संस्था के साथ मिलकर कार्य किया जायेगा। एक वर्ष से चल रहे कोर्स में अब तक 150 महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोर्स कराया जा चुका है। इसमेंं प्रमुख रूप से संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) संध्या गुप्ता,अंजली गुप्ता, संदीप गुप्ता, ज्योति तिवारी, रूबी कुशवाहा,पूजा चौरसिया, रेणु चौरसिया ,सुनीता चौरसिया, रोशनी , अंजू लता,तनिष्का सैनी, शिवानी कटारिया,शिवानी सैनी शान्ति सैनी,अंशिका दिवाकर, चाँदनी शेखर , चाँदनी चौहान,सृष्टि सिंह, मधु सिंह, प्रिया, ज्योति आदि लोग मौजूद रहे।

योगी (बाबा बुल्डोजर)की ताजपोशी आज

लखनऊ : समीकरण के साथ क्षेत्रीय संतुलन की भी दिखेगी झलक। केशव, दिनेश, स्वतंत्रदेव, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह सहित कई बड़े चेहरों को मिल सकती है जगह। प्रदेश की नई सरकार का मंत्रिमंडल युवाओं की ऊर्जा, महिलाओं की शक्ति और दिग्गज नेताओं के अनुभव का संगम होगा। यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य और देश में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य बनाने के संकल्प के साथ नई सरकार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेगी। मंत्रिमंडल के जरिए भाजपा की कोशिश मिशन 2024 के मद्देनजर क्षेत्रीय संतुलन के साथ सामाजिक समीकरण साधने की भी झलक होगी।

योगी (बाबा बुल्डोजर)की ताजपोशी आज

लखनऊ : समीकरण के साथ क्षेत्रीय संतुलन की भी दिखेगी झलक। केशव, दिनेश, स्वतंत्रदेव, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह सहित कई बड़े चेहरों को मिल सकती है जगह। प्रदेश की नई सरकार का मंत्रिमंडल युवाओं की ऊर्जा, महिलाओं की शक्ति और दिग्गज नेताओं के अनुभव का संगम होगा। यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य और देश में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य बनाने के संकल्प के साथ नई सरकार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेगी। मंत्रिमंडल के जरिए भाजपा की कोशिश मिशन 2024 के मद्देनजर क्षेत्रीय संतुलन के साथ सामाजिक समीकरण साधने की भी झलक होगी।

मनोरंजन

See More

शूटिंग के दौरान नोरा फतेही को लगी चोट

 नोरा फतेही ने खुलासा किया कि यह चोट उनके एक सह-कलाकार की गलती से लगी थी. सह-कलाकार की बंदूक गलती से उनके चेहरे पर लग गई और खून निकलने लगा.  फिल्म भुजः भारत की शान का एक सीन इस वक्त चर्चा में है. मूवी का जो ट्रेलर जारी हुआ है, उसमें अभिनेत्री नोरा फतेही के माथे पर एक घाव दिखाई दिया है. ये किसी मेकअप या प्रोस्थेटिक्स का कमाल नहीं है. यह वास्तविक चोट थी. शूटिंग के दौरान नोरा को चोट लगी थी.
नोरा फतेही ने एक अखबार से बातचीत में खुलासा किया कि यह चोट उनके एक सह-कलाकार की गलती से लगी थी. सह-कलाकार की बंदूक गलती से उनके चेहरे पर लग गई और खून निकलने लगा. निर्माताओं को पता चला तो उन्होंने इसे एक शॉट में इस्तेमाल करने का फैसला किया.
नोरा ने बताया कि हम एक एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे. निर्देशक एक कैमरे के साथ एक ही टेक में इसे शूट करना चाहते थे. मैंने अपने सह-अभिनेता के साथ इस एक्शन की रिहर्सल की. सीन में सह-कलाकार मेरे चेहरे पर एक बंदूक रखता है. मैं बंदूक को झटकने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर देती हूं. नोरा ने कहा कि टेक से महज 5 मिनट पहले किया गया यह रिहर्सल बिल्कुल सही था. हालांकि वास्तविक टेक को जब हमने रोल करना शुरू किया तो बातचीत बंद थी और सह-अभिनेता ने गलती से बंदूक मेरे चेहरे पर फेंक दी. इससे लोहे की भारी बंदूक माथे पर लगी और खून निकल आया.इस तरह के हादसे अक्सर सेट पर होते हैं और नोरा को यह अकेले नहीं झेलना पड़ा. नोरा ने कहा कि कुछ दिन बाद हमने एक और एक्शन सीन को शूट किया था. यह एक चेज सीक्वेंस था, जिसमें दौड़ने और तेज गति से होने वाली हरकतों के एक्शन की मांग थी. शूटिंग के दौरान मैं गिर गई, जिससे मेरी उंगलियां बुरी तरह से चोटिल हो गईं. इस वजह से मुझे पूरे शूट के दौरान स्लिंग पहननी पड़ी थी.
कुल मिलाकर यह शारीरिक रूप से बेहद कठिन सीक्वेंस था, जिसमें मुझे बहुत चोट लगी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अपने सभी एक्शन सीन को बगैर किसी स्टंट डबल के खुद ही किया था. लेकिन, मैंने अपने इन दागों को गर्व के साथ रखा है, क्योंकि इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का अनुभव मिला. इसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी. भुजः भारत की शान को अभिषेक दुधैया ने निर्देशित किया है. इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी हैं.

 

Read More

यू. पी राज्य

See More

योगी (बाबा बुल्डोजर)की ताजपोशी आज

लखनऊ : समीकरण के साथ क्षेत्रीय संतुलन की भी दिखेगी झलक। केशव, दिनेश, स्वतंत्रदेव, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह सहित कई बड़े चेहरों को मिल सकती है जगह। प्रदेश की नई सरकार का मंत्रिमंडल युवाओं की ऊर्जा, महिलाओं की शक्ति और दिग्गज नेताओं के अनुभव का संगम होगा। यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य और देश में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य बनाने के संकल्प के साथ नई सरकार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेगी। मंत्रिमंडल के जरिए भाजपा की कोशिश मिशन 2024 के मद्देनजर क्षेत्रीय संतुलन के साथ सामाजिक समीकरण साधने की भी झलक होगी।
Read More

खेल

See More

खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं: दीपिका कुमारी


टोक्यो । भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी का कहना है कि पिछले दो ओलंपिक में नाकाम रहने के बाद इस बार वह खुद को साबित करना चाहती है कि वह ओलंपिक पदक जीतने में सक्षम है। दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका का यह लगातार तीसरा ओलंपिक है। वह लंदन (2012) और रियो (2016) में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी थी। दीपिका ने विश्व तीरंदाजी से कहा कि मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं । यह मेरे लिये, तीरंदाजी टीम के लिये और मेरे देश के लिये अहम है। उन्होंने कहा कि भारत ने ओलंपिक में कभी तीरंदाजी में पदक नहीं जीता और मैं जीतना चाहती हूं। लंदन ओलंपिक से पहले भी दुनिया की नंबर वन तीरंदाज बनी दीपिका एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंची है। लंदन से अब तक बहुत कुछ बदल गया। मैंने मानसिक रूप से काफी मेहनत की है जिससे सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। पिछले दो ओलंपिक में मैं बहुत पीछे रह गई थी और अब उस पर मेहनत करके आई हूं। मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में हूं। दीपिका ओलंपिक में भारत की अकेली महिला तीरंदाज हैं। उनके व्यक्तिगत वर्ग की स्पर्धा 27 जुलाई से शुरू होगी। वहीं मिश्रित युगल स्पर्धा पहले ही दिन शुक्रवार को होगी।

Read More

नेशनल

See More

डेल्टा प्लस को लेकर सरकार अलर्ट-योगी


बाहर से आने वालों पर पैनी निगाह, जीनोम सिक्वेंसिंग आवश्यक
लखनऊ 25 जून।कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार वायरस के नये वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर सतर्क है।  इससे बचाव के लिये उठाये जा रहे कदमों के तहत बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित मरीज पाए गये हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने बचाव के लिए अनुशंसा रिपोर्ट तैयार की है जिसके अनुसार  अन्य आयु के लोगों की अपेक्षा बच्चों पर अधिक दुष्प्रभाव पड़ सकता है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए जरूरी कदम उठाए जाएं। लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो इसके लिए राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के माध्यम से जन जागरूकता के प्रयास किए जाएं। मीडिया से भी सहयोग लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के डेल्टा प्लस वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए अधिकाधिक सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। रेलवे, बस , वायु मार्ग से प्रदेश में आ रहे लोगों के सैम्पल लेकर सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। जिलों से भी सैम्पल लिए जाएं। रिजल्ट के अनुसार डेल्टा प्लस प्रभावी क्षेत्रों की मैपिंग कराई जाए। इससे बचाव के प्रयासों में सुविधा होगी। प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा के लिए केजीएमयू और बीएचयू में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं।विगत दिनों कराये गए सीरो सर्वे के प्रारंभिक परिणाम अच्छे संकेत देने वाले हैं। शुरुआती नतीजों के मुताबिक सर्वेक्षण में लोगों में हाई लेवल एंटीबॉडी की पुष्टि हुई है।  वायरस से इस लड़ाई में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। डबल मास्क, सैनिटाइजेशन, दो गज की दूरी जैसे कोविड बचाव संबंधी व्यवहार को हमें अपनी जीवनशैली में शामिल करना ही होगा। भीड़भाड़ से बचें। थोड़ी लापरवाही, बहुत भारी पड़ सकती है।  कोरोना से बचाव के लिए टीका-कवर उपयोगी है। जून माह में हमने एक करोड़ प्रदेशवासियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, 24 जून को 06 दिन शेष रहते ही, इस लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया। उत्तर प्रदेश में अब तक 02 करोड़ 90 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। करीब 42 लाख लोगों ने टीके के दोनों डोज प्राप्त कर लिए हैं।  आगामी 01 जुलाई से हर दिन न्यूनतम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लक्ष्य के साथ काम किया जाए। विकास खंडों को क्लस्टर में बांटकर वैक्सीनेशन की हमारी नीति के अच्छे परिणाम मिले हैं। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह एक तिहाई विकास खंडों में लागू है, 01 जुलाई से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। संक्रमण दर 0.1 परसेंट से भी कम स्तर पर आ चुका है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी है। ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए केस इकाई अंकों में आ रहे हैं, तो 50-52 से अधिक जिलों में 50 से कम एक्टिव केस ही हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 3,423 रह गए हैं। 2,078 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 16 लाख 79 हजार 416 प्रदेशवासी कोरोना से लड़ाई जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में एक ओर जहां 02 लाख 69 हजार 272 सैम्पल टेस्ट हुए, वहीं मात्र 226 नए पॉजिटिव केस आये और 320 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 65 लाख 40 हज़ार 503 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। विशेष पदों को छोड़कर, अस्पताल प्रशासन  प्रबंधन में चिकित्सकों की तैनाती अपरिहार्य स्थिति में की जानी चाहिए। चिकित्सक का प्रथम और प्रमुख कार्य मरीज का उपचार करना है, उन्होंने इसी सेवा के लिए अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अन्य कार्यों में उनकी तैनाती, चिकित्सकों को उनके मूल कर्तव्य से विमुख करती है। अस्पताल प्रशासन प्रबंधन के कार्यों के लिए मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन अथवा हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए उपाधिधारक युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिए। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।  उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन जेनेरेशन के क्षेत्र में आफत्मनिर्भर हो रहा है। कल 05 और प्लांट की स्वीकृति दी गई है। अब 114 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। भारत सरकार के सहयोग से पीएम केयर्स के माध्यम से निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट्स को 15 अगस्त तक क्रियाशील कर लिया जाए। मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। प्लांट स्थापना से जुड़े कार्यों की सतत समीक्षा की जाए।

Read More

Videos

See More